पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए पांचवें टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को नौ रनों से हराकर सीरीज बराबर कर ली। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वर्षा के कारण धुल गया था।
दूसरा मैच पाकिस्तान जबकि तीसरा-चौथा मैच न्यूजीलैंड ने जीता था। अंतिम और निर्णायक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 179 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्हें उस्मान (31) और फखर (43) का पूरा साथ मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से टिम सिफर्ट ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के जोश क्लार्कसन (38*) अविजित रहे, परंतु उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। आइपीएल के कारण न्यूजीलैंड की टीम में कई शीर्ष खिलाड़ी नहीं हैं।