हज यात्रियों की उड़ानें 9 मई से शुरू होने जा रही हैं। अपनी उड़ान तिथि से 48 घंटा पहले आजमीन को सभी दस्तावेजों के साथ हज हाउस में आमद दर्ज करानी होगी। हज यात्रा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को हज कमेटी ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। हज यात्रियों की उड़ान का सिलसिला 24 मई तक चलेगा।
प्रदेश से हज के लिये करीब 18100 यात्रियों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब रवाना किया जाना है। राजधानी से रवाना होने के वाले हज यात्रियों के लिये राज्य हज कमेटी सरोजनीनगर स्थित हज हाउस में व्यवस्था कर रही है।
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि 7 मई से यात्रियों का हज हाउस में आना शुरू हो जाएगा। हज यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हज हाउस में रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को बीते सालों से बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal