Saturday , January 11 2025

वाराणसी सिटी-गोरखपुर सहित तीन ट्रेनें आज और कल रहेंगी निरस्त

गोरखपुर-गोंडा के जगतबेला सहजनवा-मगहर स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के कार्य होने के कारण वाराणसी सिटी गोरखपुर समेत अन्य ट्रेनें शनिवार से 16 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वाराणसी सिटी से 13 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

वाराणसी सिटी से 14 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 15 से 18 अप्रैल तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

नई दिल्ली से 14 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं. वाराणसी सिटी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, 08795/08796 दुर्ग-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com