Thursday , May 16 2024

जल्द आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट!

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणामों से जुड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा पत्रों की जांच पूरी कर ली है। बोर्ड की तरफ से परिक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी दिन रात एक करके रिजल्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। दसवीं और बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद आने की उम्मीद है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट उपलब्ध रहेगा। प्रदेशभर में दसवीं और बारहवीं में 55 लाख से अधिक परिक्षार्थी पंजीकृत थे।

ढाई सौ से ज्यादा केंद्रों पर छात्रों की कॉपियाँ जांची गईं। अब, सभी की निगाहें रिजल्ट पर हैं। जिसकी घोषणा अप्रैल के अंत तक होने की उम्मीद है। इस बीच, छात्र अपने भविष्य की योजनाओं के साथ उत्साहित हैं, चाहे वो अच्छे परिणाम के साथ आगे बढ़ना हो या सुधार की दिशा में कदम उठाना हो। रिजल्ट्स की घोषणा 25 अप्रैल के आसपास होने की संभावना है, जैसा कि पिछले साल भी हुआ था। फिलहाल, उत्तर प्रदेश बोर्ड से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य में नकल विहीन संपन्न हुईं, जहां सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर्स का इस्तेमाल हुआ। परीक्षा खत्म होने के बाद, छात्रों को अपने परिणामों की फिक्र सताती है। मैथ्स में ज्यादातर छात्रों को कठिनाई होती है, पर अच्छी तैयारी वाले इसे मुश्किल नहीं पाते। रिजल्ट अप्रैल में ऑफिशल वेबसाइट पर आएगा, मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो चुका है।

UP Board 10th, 12th Result 2024 ऐसे करें चेक:-

  • UP Board की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Board 10th, 12th Result 2024 लिखा हो।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com