Monday , January 27 2025

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सीएम योगी ने किया संबोधित

बरेली- बीजेपी ने अपने चुनावी शंखनाद को शुरु कर दिया है.बरेली में हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे.यहां चुनावी जनसभी को CM योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया.

CM योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को सुरक्षा का माहौल दिया.देश में सुरक्षा के साथ आस्था का सम्मान है. ‘देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम किया’.किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.

छ्त्रपाल सिंह के समर्थन में वोट की अपील की.7 साल में यूपी में तेजी से विकास कार्य.आज यूपी में विकास दिख रहा है.लोगों को योजनाओं की लाभ मिल रहा है.’मोदी जी की गारंटी मतलब गरीबों का कल्याण’.किसान, गरीब समेत हर वर्ग का विकास है.

पहले की सरकारों में आस्था से खिलवाड़ है.देश में अब परिवर्तन दिख रहा है.नेशन फर्स्ट वाले विकास कर रहे है.फैमिली फर्स्ट वालों ने विकास रोका था.विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है.पहले तुष्टीकरण की राजनीति होती थी.अब कर्फ्यू नहीं लगता,कांवड़ यात्रा निकलती है.अन्नदाता के जीवन में व्यापक परिवर्तन.मोदी जी ने देश को सुरक्षा, समृद्धि दी.देश विकास की नई बुलंदियों पर है.रामलला का विराजमान होना,मोदी की गारंटी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com