Monday , April 29 2024

शैतान ने सोमवार को तोड़ी ‘आर्टिकल-370’ की कमर…

दो फीमेल लीड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि ने पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370 Box Office) की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार हुई थी।

इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म जमकर पैसा कमा लेगी। यामी गौतम की इस फिल्म पर शैतान की रिलीज का असर होगा, ये तो हम जानते थे, लेकिन एक दिन में इस फिल्म का बिजनेस करोड़ों से सीधा लाखों में पहुंच जाएगा, इसकी उम्मीद शायद फैंस को नहीं होगी।

18वें दिन आर्टिकल 370 का कलेक्शन हुआ धड़ाम

आर्टिकल-370 ने पहले दिन से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई थी। इस फिल्म ने विद्युत् जामवाल और नोरा फतेही के फिल्म के कलेक्शन को तो चंद दिनों में की बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रैक’ कर दिया, लेकिन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को भी आर्टिकल-370 को 100 करोड़ की तरफ नहीं बढ़ने दिया।

हालांकि, अब आर्टिकल-370 की खुद शैतान ने आते ही कमर तोड़ दी है। रविवार को लगभग 3.4 करोड़ का बिजनेस करने वाली आर्टिकल-370 का कलेक्शन मंडे को लाखों में पहुंच चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को तकरीबन 69 लाख का बिजनेस किया है।

आर्टिकल-370 का 18 दिनों का बिजनेस

  • पहला दिन – 5.9 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन – 7.4 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन – 9.6 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन – 3.25 करोड़ रुपए
  • पांचवा दिन – 3.3 करोड़ रुपए
  • छठा दिन – 3.15 करोड़ रुपए
  • सातवां दिन – 3 करोड़ रुपए
  • आठवां दिन – 3 करोड़ रुपए
  • नौंवा दिन – 5.5 करोड़ रुपए
  • दसवां दिन – 6.5 करोड़ रुपए
  • ग्याहरवा दिन – 1.75 करोड़ रुपए
  • बारहवां दिन – 1.75 करोड़ रुपए
  • तेहरवां दिन- 1.66 करोड़ रुपए
  • चौदहवां दिन- 1.75 करोड़ रुपए
  • पंद्रहवां दिन -1.65 करोड़ रुपए
  • सोलहवां दिन – 2.75 करोड़ रुपए
  • सत्रहवां दिन – 3.4 करोड़ रुपए
  • अठाहरवां दिन- 0.69 लाख रुपए

टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 66.39 करोड़ रुपए

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक इतना पहुंचा है कलेक्शन

18 दिनों में यामी गौतम-प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 66.39 करोड़ का बिजनेस किया है। शैतान के आने से फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का सपना अधूरा रह सकता है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है, ताकि अधिकतम लोगों तक आर्टिकल-370 कश्मीर से क्यों हटाया गया, इस चीज की जानकारी पहुंच सके। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म में कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने पर विस्तार से बात की गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com