रविवार की रात भले ही जीत दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी, लेकिन दिल ऋचा घोष ने जीता। अपनी तूफानी बैटिंग से ऋचा ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। हालांकि, अपना सबकुछ झोंकने के बावजूद ऋचा आरसीबी को जीत दिलाने से एक कदम दूर रह गईं।
रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को मिली एक रन से हार के बाद ऋचा के बीच मैदान पर ही आंसू तक छलक पड़े। ऋचा की तूफानी बल्लेबाजी के फैन सूर्यकुमार यादव भी हुए हैं। सूर्या ने ऋचा की तारीफ में बड़ी बात कही है।
सूर्या हुए ऋचा के फैन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली। ऋचा ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। ऋचा ने अंतिम दो ओवरों में जमकर चौक-छक्कों की बरसात की और आरसीबी को लगभग जीत दिला ही दी थी। पारी के आखिरी ओवर में ऋचा ने दो सिक्स जमाए, लेकिन आखिरी गेंद पर रनआउट होने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
ऋचा की शानदार पारी की भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली स्टोरी में ऋचा की तस्वीर शेयर की। फोटो शेयर करने के साथ-साथ सूर्या ने लिखा, “आप एक स्टार हैं।”
दिल्ली ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को एक रन से हराते हुए प्लेऑफ का टिकट भी कटाया। दिल्ली मुंबई के बाद अंतिम चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी है। दिल्ली की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 58 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, एलिसा कैप्सी ने 32 गेंदों पर 48 रन ठोके।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal