Saturday , January 11 2025

पीएम मोदी असम के दौरे पर,18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी बीते शुक्रवार शाम को असम की राजधानी तेजपुर पहुंचे थे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था. इसके बाद उन्होंने काजीरंगा में रोड शो किया. असम वासियों को करोड़ों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी फिर से जनसभा को संबोधित करेंगे.

9 मार्च यानी की आज दोपहर में पीएम अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे.तवांग में वे 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे.जानकारी के लिए ये भी कि सुरंग अरुणाचल के तवांग को असम के तेजपुर से जोड़ेगी. दोपहर 1.30 बजे पीएम जोरहाट के होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. इस संरचना को स्टैच्यू आफ वेलोर के नाम से जाना जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com