Wednesday , January 8 2025

झलक दिखला जा 11: शोएब, मनीषा और अद्रिजा के बीच हुई कांटे की टक्कर

सेलिब्रिटा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले  साढ़े तीन महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार शो को अपना विजेता मिल गया है। शोएब मलिक, मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा ने टॉप 3 में जगह बनाई। झलक दिखला जा 11 का विजेता बनने के लिए इनके बीच कांटे की टक्कर हुई।

झलक दिखला जा 11 को ऋत्विक धनजानी और गौहर होस्ट कर रहे थे। वहीं, अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा जज थे। शो के इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरों ने हिस्सा लिया, लेकिन ट्रॉफी सिर्फ किसी एक की हुई।

झलक के टॉप 3 धुरंधर

झलक दिखला जा 11 के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वोटिंग ट्रेंड्स देखने को मिल रहे थे। वहीं, हाल ही में शो का फिनाले शूट हो। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, झलक दिखला जा 11 के टॉप 3 में शोएब मलिक, मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा ने जगह बनाई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे विनर को लेकर आए।

किसने जीती झलक की ट्रॉफी ?

झलक दिखला जा 11 में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ट्रॉफी अपने नाम की। रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक और अद्रिजा सिन्हा को धूल चटाते हुए बिहार ही मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विजेता बनी हैं, जबकि उन्होंने शो के बीच में हिस्सा लिया था। फिर भी शो में अपनी पकड़ बस कुछ दिनों में मजबूत कर ली।

फिनाले में लगा सितारों का मेला

मनीषा रानी एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। बीते साल वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आई थीं। मनीषा के गेम को काफी पसंद किया गया था। यहां तक कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकेंड रनर- अप रही थीं। झलक दिखला जा 11 के फिनाले की शूटिंग मुंबई में की गई, जो सितारों से सजी शाम रही। शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वाइल्ड कार्ड ने किया नाम रोशन

झलक दिखला जा 11 में अलग- अलग फील्ड से आने वाले कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इनमें शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, आमिर अली जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, अवेज दरबार, ग्लेन सलधाना और निकिता गांधी ने शो में हिस्सा लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com