विदेश दौरे पर आज पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे.दो दिन के UAE दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे.बता दें कि अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
इसके अलावा अबू धाबी में प्रधानमंत्री का विशाल कार्यक्रम भी होगा. पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. आयोजकों की ओर से कहा गया कि संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के बावजूद यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. 2,500 से अधिक लोगों ने भारी बारिश के बावजूद फुल ग्राउंड रिहर्सल की.आयोजन में सहयोग करने वाले वॉलेंटियर्स ने ब्रीफिंग में भी भाग लिया.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal