साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ इन दिनों विवादों से घिर गई है.ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई.और जब से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज की गई है.तभी से फिल्म का विरोध किया जा रहा है.अचानक से विवाद को ज्यादा बढ़ता हुआ देख अब नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को ही प्लेटफार्म से हटा दिया है.
बता दें कि फिल्म में भगवान राम को लेकर कुछ टिप्पणी की गई थी.जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई. इसके अलावा कुछ और सीन्स भी हैं जिसको लेकर आपत्ति जताई गई थी वो भी पहले ही. फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की की कहानी दिखाई गई है. जिसके पिता पुजारी है. पर उसकी बेटी शेफ होती है.और शेफ हैं तो नॉनवेज डिश भी कुक करना जरुरी है.और इसी दौरान उस लड़की का एक दोस्त उसकी इस परेशानी को दूर करने में मदद करता है.
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर कई तरीके के रिएक्शन आ रहे है. एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नयनतारा की फिल्म को स्ट्रीमिंग वाले प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.