सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए भारतीय वायु सेना भी सक्रिय है। इसी क्रम में IAF ने अपनी सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को रात के अंधेरे में कारगिल हवाई पट्टी पर उतारकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
ANI ने इसका एक वीडियो साझा किया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि कमांडोज को हरक्यूलिस विमान पर बैठाकर रात के अंधेरे में भेजा गया। यह कमांडो उस ट्रेनिंग के हिस्सा थे, जिसमें आपात के समय उन्हें जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनात किया जा सके।
जानकारी देते हुए भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है कि, पहली बार एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात के समय लैंडिंग की है। इस ट्रेनिंग के दौरान टेरेन मास्किंग (दुश्मन के रडार को चकमा देने के लिए पहाड़ों और जंगलों जैसे प्राकृतिक का इस्तेमाल करने वाले) गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal