बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.रिलीज से पहले ही ये फिल्म किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है. अब हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज हुआ. गाने के नाम नजर तेरी तूफान…रिलीज हो चुका है.जिसे कैटरीना के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
बात करें गाने की तो नजर तेरी तूफान को कैटरीना ने अपने ऑफिशियल शेयर किया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए कैटरीना मिली.कैटरीना कैफ गाने में काफी ज्यादा रोमांटिक अंदाज में दिखाई दी. वहीं इस गाने के लिरिक्स वरुण ग्रोवर ने लिखे है.
जैसे ही गाना रिलीज हुआ है, वैसे ही गाने को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर खूब प्यार मिल रहा है. जहां यूजर गाने को सुनने के बाद अपने रिएक्शन देते हुए दिखे और लिखा- गहरे लिरिक्स…एक अन्य यूजर ने लिखा- खूबसूरत गाना.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal