Sunday , January 12 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के कोचिंग स्टाफ में हुआ बड़ा बदलाव!

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले जोहान्सबर्ग पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में एक और बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज के लिए हेड कोच द्रविड़ और उनकी टीम मौजूद नहीं रहेगी। द्रविड़ की जगह टीम के लिए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा टीम के लिए उपलब्ध होंगे।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले जोहान्सबर्ग पहुंच चुकी है। केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी।

द्रविड़ नहीं होंगे वनडे सीरीज का हिस्सा-

टीम में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने वापसी की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में एक और बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज के लिए हेड कोच द्रविड़ और उनकी टीम मौजूद नहीं रहेगी। द्रविड़ के साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच दिलीप वनडे सीरीज में मौजूद नहीं होंगे।

टेस्ट सीरीज है अहम-

ऐसे में द्रविड़ की जगह टीम के लिए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा टीम के लिए उपलब्ध होंगे। दरअसल द्रविड़ टेस्ट सीरीज पर ध्यान देना चाहते हैं। दरअसल टीम के लिए टेस्ट सीरीज काफी अहम है।

31 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया-

पिछले 31 साल से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करके 31 साल का सूखा खत्म करना चाहती है। पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा के पास इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करके वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार को भूलाने का बड़ा मौका है।

वर्ल्ड चैंपियनस का हिस्सा टेस्ट सीरीज-

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। साथ ही एक और खबर भी सामने आई है कि फिटनेस मुद्दों के चलते मोहम्मद शमी टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। 26 दिसंबर से सेंचुरियन और 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले दो टेस्ट मैचों को बड़ी चुनौती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com