ग्रीन गैस लिमिटेड ने आज यानी एक दिसंबर से लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य कई जनपदों के लिए CNG की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया है। लखनऊ के अलावा उन्नाव और आगरा में शुक्रवार सुबह से बढ़ी हुई कीमतों पर सीएनजी मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को 93.96 रुपये प्रति किलो की जगह 94.75 रुपये प्रति किलो की दर से शुल्क देना होगा। हालांकि, घरेलू गैस की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal