Monday , January 13 2025

आस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच आज

पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद दूसरे दर्जे की युवा भारतीय क्रिकेट टीम तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से भिड़ने के लिए तैयार है।

पिच और हालात विशाखापट्टनम से ज्यादा अलग नहीं होंगे। भारतीय गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने गुरुवार को विशाखापट्ट्नम में पहले सीरीज के पहले मैच में 200 से ज्यादा रन लुटा दिए थे।

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज अपने साथी पेसर मुकेश कुमार के पिछले मैच में किए प्रदर्शन से सीख लेने की कोशिश करेंगे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग XI
भारत
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया:
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com