Sunday , September 29 2024

आज ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा

भारत और न्यूजीलैंड के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार, 16 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैच जीत के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी विश्व कप में सात जीत दर्ज की हैं.टीम इंडिया ने 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन से जीत हासिल की.

वनडे मैचों में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 109 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 55 बार दक्षिण अफ्रीका टीम ने जीता है , जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 45.87 रहा है और दक्षिण अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 50.45 है.

वनडे विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं. दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरी भिड़ंत है. 1999 में मैच टाई होने के बाद कंगारू टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. 2007 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी.

साउथ अफ्रीका को एक बार फिर ओपनर बैटर क्विंटन डिकॉक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वे अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं. डिकॉक पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वर्ल्ड कप के बाद से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में वे इसे यादगार बनाना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें, तो ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श 2-2 शतक लगा चुके हैं. ट्रेविस हेड भी शतकीय पारी खेल चुके हैं. कंगारू टीम के लेग स्पिनर एडम जंपा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 22 विकेट झटक चुके हैं

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जॉनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com