Monday , May 20 2024

जानिए कैसा रहा विराट कोहली का 34 साल का सफर…..

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘रन मशीन’ विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2023 को 35 साल के हो गए. आज रन मशीन विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाईयों की अंबार लगी हुई है. विराट कोहली 2008 में एक सामान खिलाड़ी के रुप में अपने करियर का पहला मैच खेले थे. और अब तक कोहली क्रिकेट के दुनिया में एक बड़ा चेहरा बन गए है.

ऐसे में आज रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. जो विश्व कप 2023 का 37वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्समें खेला जाएगा. आज का मुकाबला विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे. ये दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा.

बता दें कि विराट कोहली वनडे मैचों में अब तक 48 शतक लगा चुके हैं. कोहली की वनडे फॉर्मेट की बात करे तो जल्द ही शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं. विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में मात्र एक कदम दूर रह गए है. तेंदुलकर ने अब तक 49 वनडे शतक लगाए हैं वहीं विराट कोहली 288 वनडे मैचों में अब तक 48 शतक लगा चुके है. फैंस आज का मैच देखने के लिए काफी उत्साहित है. भारत के लिए विराट कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 288 वनडे मैचों में 13535 रन बना चुके हैं. और इस दौरान 48 शतक, 70 अर्धशतक लगाए हैं. विराट 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बना चुके हैं. और इस फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशथक लगाए हैं. इसके साथ-साथ टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बना चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में एक शतक जड़े और 37 अर्धशतक लगाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com