‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार जनता से जुड़कर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें.
पीएम ने कहा कि खादी की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़े. इस महीने खादी में रिकॉर्ड बिक्री हुई.आत्मनिर्भर भारत बनाना हमारा सपना है. पूरे देश में त्योहारों की उमंग है. ‘मेक इन इंडिया चुनकर देश को आत्मनिर्भर बनाना है’.
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाएगी.देश के कोने-कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली गई.एशिया गेम्स के सभी विजेताओं को बधाई दी. 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है.
31 अक्टूबर को ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखी जाएगी.’31 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही’ है.युवाओं के लिए मेरा युवा भारत संगठन बनेगा.
देश की रियासतों को जोड़े में सरदार पटेल की भूमिका अहम है. त्योहारों में वोकल फॉर लोकल को महत्व दें. मेरा युवा भारत संगठन से युवा जुड़ें हैं. भारत मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा हब बन रहा है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal