Monday , January 13 2025

आज इकाना स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड होंगे आमने-सामने,चलेंगी स्पेशल बसें

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्वकप का मुकाबला है.आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का मुकाबला होगा. सीएम भी मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंच सकते हैं.राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मैच देखने इकाना जाएंगी.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी इकाना पहुंचेंगे. सचिन तेंदुलकर, गूगल के CEO इकाना पहुंच सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मुकाबला देखेंगे.

इसके अलावा खास बात ये भी है कि इकाना के लिए आज 25- 25 बसे चलेंगी.कमता व कानपुर रोड से संचालन होगा. सिटी बसों का रूट प्लान जारी किया गया है. विभिन्न स्थानों से सीधे स्टेडियम तक सिटी बसें जाएंगी. सुबह 10:00 बजे से मैच खत्म होने तक बसें चलेंगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com