Monday , January 13 2025

सीएम योगी ने गोरखपुरवासियों को दी करोड़ों की सौगात, बोले अब गोरखपुर की बन रही नई पहचान

योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे थे। सीएम योगी ने गोरखपुरवासियों को करोड़ों की सौगात दी। अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा की आज देश विकास की बुलंदियों को छू रहा है। अब विकास उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज गोरखपुर नई पहचान बना रहा है,नए निवेश और नए उद्योग का केंद्र बन रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे उद्यमियों को 5 लाख की सुरक्षा बीमा का कवर उपलब्ध कराया है इसलिए एक तरफ जब सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है, विकास के लिए समर्पित है, गरीब कल्याण कार्यक्रमों को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है तो नागरिक कर्तव्य हमारा बनता है कि अपने शहर, कस्बे, नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए हम भी अपने स्तर पर प्रयास करे।

सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में कहा की अब गोरखपुर को AIIMS मिल चुका है, रामगढ़ताल पहचान बन चुका है, आज गोरखपुर में 4 विश्वविद्यालय है। सीएम ने कहा की अब विकास के कामों के लिए पैसे की कमी नहीं है। वहीं चीनी मिल को दोबारा से शुरु किया गया। सैनिक स्कूल का काम तेजी से चल रहा है। सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है और विकास में बैरियर बनने वालों पर कार्रवाई होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com