Thursday , April 3 2025

अयोध्या में पहली बार श्रीराम के मंदिर में दिवाली का अद्भुत आयोजन!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस साल की दिवाली “विशेष” है क्योंकि 500 वर्षों में पहली बार भगवान श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में दिवाली मनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस बार की दिवाली खास है। 500 वर्षों बाद, भगवान राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं, और यह पहली दिवाली है जो उनके इस भव्य मंदिर में मनाई जाएगी। हम सभी के लिए यह अद्भुत और विशेष दिवाली का अवसर है।”

2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था, जिसमें अदालत ने विवादित जमीन हिंदू पक्ष को देने का आदेश दिया था और अयोध्या में एक मस्जिद के निर्माण के लिए अलग से जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था। इस वर्ष जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, और यह दिवाली उस मंदिर की पहली दिवाली होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की थी, जिसमें हजारों गणमान्य व्यक्ति, व्यापार जगत के प्रमुख, बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर शामिल हुए थे।

इसके साथ ही उन्होंने रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस पावन अवसर पर आज 51,000 युवाओं को रोजगार मेले में सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। देशभर में केंद्र और बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों में लाखों युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।”

प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार के नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को भी विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा, “हरियाणा में हमारी सरकार की विशेष पहचान है। वहां की सरकार बिना खर्च और बिना किसी सिफारिश के रोजगार उपलब्ध कराती है। मैं खासतौर से उन युवाओं को बधाई देता हूँ जिन्होंने हरियाणा सरकार से नियुक्ति पत्र प्राप्त किए हैं। साथ ही, हरियाणा की नई सरकार ने 26,000 युवाओं को रोजगार देकर एक नई मिसाल कायम की है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com