Thursday , January 9 2025

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन पूरे कर लिए हैं। ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। ड्रीम गर्ल 2 की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस अच्छी हुई थी लेकिन बाद में बिजनेस धीरे- धीरे गिरता चला गया। लेकिन अब इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले ली है।

शानदार फिल्म ओपनिंग

यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रही है और अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार कर भी सुपरहिट साबित हो गई है। ड्रीम गर्ल 2 थिएटर्स में गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी। ड्रीम गर्ल 2 की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार हुई थी लेकिन गदर 2 की के मुकाबले ड्रीम गर्ल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। दूसरे हफ्ते में ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने में थोड़ी दिक्कत होने लगी थी।

ड्रीम गर्ल 2 की इस्टार कास्ट

इस फिल्म के डायरेक्टेड राज शांडिल्य। इसमें आयुष्मान और अनन्या के साथ परेश रावल, सीमा पाहवा, राजपाल यादव, अन्नू कपूर और असरानी जैसे प्रमुख सितारे हैं। यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन कॉमेडी से एंटरटेन करने की गारंटी देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com