यूपी पुलिस ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसी के साथ शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने की तैयारी है.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार है.प्रयागराज पुलिस धारा 82 के तहत कार्रवाई की. शाइस्ता परवीन पर अभी 50 हजार का इनाम है.
शाइस्ता के मकान पर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई, मुनादी करा कर शाइस्ता को भगोड़ा घोषित किया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया में कार्रवाई की.
इसके अलावा माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग टीम प्रयागराज पहुंची. हत्याकांड की जांच के लिए आयोग प्रयागराज पहुंचा. सर्किट हाउस में न्यायिक आयोग टीम पड़ताल कर रही.पुलिस अधिकारियों से आयोग टीम बातचीत कर रही है.
सभी पहलुओं की जानकारी न्यायिक आयोग टीम जुटा रही है. 15 अप्रैल को माफिया अतीक-अशरफ की हत्या हुई थी.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal