Monday , January 13 2025

WI के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के दिए संकेत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं। अगला मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाना है। डॉमिनिका टेस्ट में भारत ने मेजबानों को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, अब रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड़ की नजरें विंडीज का सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगा।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा ‘अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है, यह एक फ्रेश साइकल है। हम पिच को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे, हम यहां आकर रिजल्ट हासिल करना चाहते थे। अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, अब इस मोमेंटम को हम दूसरे टेस्ट में ले जाना चाहेंगे। कुछ नए लोग और ऐसे लोग हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें मैदान पर उतारना ही बाकी है।’

रोहित शर्मा के इस बयान ने साफ कर दिया है कि अगले टेस्ट में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बात उन खिलाड़ियों की करें जो डॉमिनिका टेस्ट में बेंच पर बैठे थे तो उस सूची में अक्षर पटेल समेत मुकेश कुमार, केएस भरत, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार का नाम शामिल है।

आगामी वनडे और टी20 सीरीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट की नजरें खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेज करने पर होगी। ऐसे में मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम मिलता है जो मल्टी फॉर्मेट खेलते हैं। सिराज को अगर आराम मिलता है तो उनकी जगह मुकेश कुमार या फिर नवदीप सैनी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं जडेजा को अक्षर पटेल रिप्लेस कर सकते हैं। इसके अलावा बैटिंग यूनिट में तो किसी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com