टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को लुभाने के लिए बिंग को नए बदलावों के साथ पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने बिंग सर्च में एक नया फीचर जोड़ा है। नए फीचर के साथ बिंग का इस्तेमाल करना अब पहले से भी आसान हो गया है। यूजर केवल लिखकर ही नहीं, बल्कि बोलकर भी अपने सवालों के जवाब बिंग से ले सकेंगे।

बिंग में कौन-सा नया फीचर जोड़ा गया है?
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग सर्च में वॉइस सपोर्ट फीचर को जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर बिंग से सवाल पूछ सकता है।बिंग का नए फीचर के साथ इस्तेमाल वेब और ऐप दोनों पर किया जा सकता है।
Bing के वॉइस फीचर के लिए कौन-सी बातें जरूरी हैं?
बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ कंडिशन का होना जरूरी है। जिस डिवाइस में बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसमें माइक्रोफोन वर्क करे, यह जरूरी है।
इसके लिए माइक्रोफोन म्यूट नहीं होना चाहिए। फीचर के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस ब्राउजर को देना जरूरी होगा। बिंग के लिए यूजर के पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का होना जरूरी है।
Bing के वॉइस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले क्रोम या एज ब्राउजर से Bing.com पर विजिट करना होगा।
- अब बिंग के इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करना होगा।
- टॉप पर नजर आ रहे Chat बटन पर क्लिक करना होगा।
- chat section में बॉटम पर चैट बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- अब माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करना होगा।
- बिंग माइक्रोफोन बटन शो करने के लिए माइक्रोफोन एक्सेस के लिए परमिशन मांग सकता है।
- अब बिंग से आप अपने सवाल वॉइस के साथ पूछ सकते हैं।
- बिंग से सवाल पूछने के बाद कुछ देर रुकना होगा, रिजल्ट के तौर पर बिंग टेक्स्ट शो करेगा।
- इतना ही नहीं, टेक्स्ट शो करने के बाद बिंग इसे यूजर के लिए रीड भी करेगा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal