Friday , May 17 2024

सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में आईं चार फिल्मों को पछाड़ा

22 साल बाद भी लोगों को सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ काफी पसंद आ रही है। दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि साल 2001 में आई ‘गदर’ ने री-रिलीज होने के बाद राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों की फिल्मों को पछाड़ दिया है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने एक या दो नहीं बल्कि साल 2023 की चार फिल्मों को मात दे दी है। आइए जानते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

10 दिन में इतनी हुई फिल्म की कुल कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने री-रिलीज के बाद पहले चार दिनों में 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 24 लाख रुपये का कलेक्शन किया। छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन फिल्म ने क्रमश: 20 लाख, 18 लाख, 15 लाख और 12 लाख रुपये की कमाई की। वहीं दसवें दिन तक आते-आते फिल्म का कुल कलेक्शन 2.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। 

इन फिल्मों को पछाड़ आगे निकली ‘गदर’
सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने री-रिलीज के बाद 2.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं कपिल शर्मा की ‘ज्विगेटो’ ने 1.50, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा’ ने 1.75 करोड़ रुपये, राजकुमार राव की ‘भीड़’ ने 2.03 करोड़ रुपये और ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध’ ने 2.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इतना हुआ फिल्म का कुल कारोबार
साल 2001 में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं री-रिलीज के बाद फिल्म ने 2.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी फिल्म की कुल कमाई 135.50 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com