Wednesday , January 15 2025

एपल अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ बहुत से नए फीचर्स को पेश करेगी..

एपल अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ बहुत से नए फीचर्स को पेश कर सकती है। इस बार कंपनी अपने यूजर्स के लिए कंट्रोल सेंटर फोकस मोड फिल्टर्स सिरी के नोटिफिकेशन एक्विट विजेट और ऐप्स साइलोडिंग फीचर ला सकती है।

प्रीमियम कंपनी एपल अपने यूजर्स के बहुत जल्द नए आईओएस अपडेट को पेश करने जा रही है। iOS 17 नए अपडेट के साथ ही यूजर्स के लिए आईफोन इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाएगा। यूजर्स के लिए कई ऐसे फीचर्स को लाया जा रहा है कि जिनकी मदद से वे आईफोन इस्तेमाल करने एक बेहतरीन एक्सपीरियंस को ले सकेंगें।

कब लाया जा रहा है नया अपडेट

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी नए आईओएस अपडेट को इसी साल पेश कर सकती है। कंपनी ने अपने सालाना इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023की तारीख का एलान कर दिया है।

एपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 5-9 जून तक हो रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इसी इवेंट में नए आईओएस अपडेट को रोलआउट कर सकती है।

किन बड़े बदलावों के आने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए आईओएस अपडेट के साथ कई बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। इस बार कंपनी अपने यूजर्स के लिए कंट्रोल सेंटर, फोकस मोड फिल्टर्स, सिरी के नोटिफिकेशन, कस्टम एक्सेसबिलिटी, एक्विट विजेट, कार-की, कैमरा ऐप, ऑलवेज- ऑन- डिस्प्ले जैसे ढेरों बदलावों को पेश कर सकती है।

इन बदलवों के बाद से यूजर के लिए आईफोन इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाएगा। इतना ही नहीं, आईफोन यूजर्स के लिए दूसरे स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल करने की सुविधा भी लाई जा सकती है।

दूसरे सोर्स से ऐप्स डाउनलोडिंग

आईफोन यूजर्स को मिलने वाला यह एक ऐसा फीचर होगा, जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अभी तक दूसरे सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करने की यह सुविधा केवल Android, PC, और MacOS तक ही सीमित थी। वहीं अब इस कड़ी में एक नया नाम आईफोन यूजर्स का जुड़ने की खबरें हैं। मालूम हो कि अभी तक एपल स्टोर के अलावा यूजर्स को किसी दूसरे सोर्स से ऐप्स इन्सटॉल करने की सुविधा नहीं मिलती है।

शुरुआती फेज में यह फीचर यूरोपियन यूनियन के लिए लाया जा सकता है। बता दें, कंपनी की ओर से iOS 17 में पेश किए जाने वाले बदलावों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com