Wednesday , January 15 2025

गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पटखनी देते हुए अपना तीसरा मैच जीता

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने गुरुवार रात रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पटखनी देते हुए आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद गत चैंपियन टीम प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल नहीं कर पाई। गुजरात टाइटंस इस मैच के बाद 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं उनके आगे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीमें हैं। गुजरात की जीत से फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स को नुकसान हुआ है जो चौथे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है। शिखर धवन की पंजाब किंग्स इस हार के बावजूद 6ठें पायदान पर बनी हुई है।

क्यों गुजरात टाइटंस नहीं कर पाई प्वाइंट्स टेबल में टॉप

गुजरात टाइटंस सीजन की तीसरी जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के भी 6-6 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से ये दोनों टीमें उनसे आगे हैं। गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट इस जीत के बाद +0.341 का है तो लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स का क्रमश: +1.048 और +1.588 का है।

IPL Points Table

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
RR431006+1.588
LSG431006+1.048
GT431006+0.341
KKR321004+1.375
CSK422004+0.225
PBKS422004-0.226
RCB312002-0.800
MI312002-0.879
SRH312000-1.502
DC404000-1.576

कैसा रहा पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला?

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। उनका यह फैसला टीम के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 153 के स्कोर पर रोका। होम टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 36 रन जोड़े, वहीं गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे मोहित शर्मा अपने पहले मैच में चमके जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में मात्र 18 रन खर्च कर दो बड़े विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 67 रनों की पारी खेली, वहीं जीत का फिनिशिंग टच राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की जोड़ी ने दिया। गुजरात ने यह मैच 1 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com