इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा देखा गया है, जब किसी टीम ने सबसे कम अंतर से जीत हासिल की हो। ऐसा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में हुआ, जहां हार-जीत का अंतर बहुत ही मामूली थी। मैच की आखिरी गेंद पर नतीजा निकला और जीत का अंतर महज एक विकेट था। इस मैच को एलएसजी ने जीता।

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार साल 2018 में हुआ था, जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट रहते जीत दर्ज की थी। वहां भी आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर स्कोर बराबर था और आरसीबी और एलएसजी के बीच खेले गए मैच में भी स्कोर बराबर था। उस मैच में चौका जड़कर जीत मिली, लेकिन लखनऊ ने बाई के रूप में एक रन लेकर जीत दर्ज कर ली।
हालांकि, आईपीएल के इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम को एक विकेट से जीत मिली हो। सबसे पहले 2015 में ऐसा हुआ था, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। वहीं, 2018 में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट से हराया था। उसी साल मुंबई को एक विकेट से हार हैदराबाद के हाथों मिली थी और अब 2023 में फिर एक बार एक विकेट से किसी टीम को जीत मिली।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal