Wednesday , January 15 2025

मोईन अली का गेंदबाजी स्‍पेल मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ, सीएसके ने दर्ज की जीत

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने अपने होमग्राउंड पर 2019 के बाद पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला और लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन के अंतर से मात दी।

चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में एलएसजी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना सकी। सीएसके ने मौजूदा आईपीएल में अपनी जीत का खाता भी खोला।

218 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स को ओपनर्स काइल मेयर्स (53) और कप्‍तान केएल राहुल (20) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज 5.3 ओवर में 79 रन की साझेदारी कर ली थी। लग रहा था कि चार साल बाद अपने होमग्राउंड पर लौटी सीएसके की शुरुआत निराशाजनक होगी।

धोनी ने मोईन को थमाई गेंद

एमएस धोनी ने अपने गेंदबाजों की धुनाई होते देख पावरप्‍ले के आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी मोईन अली को सौंपी। ऑफ स्पिनर ने अपने कप्‍तान के भरोसे को कायम रखा और खूंखार अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे मेयर्स को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया। अपने अगले ओवर में अली ने लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल (20) को शिकार बनाया। मोईन अली का गेंदबाजी स्‍पेल मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ।

मोईन अली ने मैच में चार ओवर किए और चार विकेट चटकाए। उन्‍होंने अपने स्‍पेल के तीसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या (9) और आखिरी ओवर में मार्कस स्‍टोइनिस (21) के विकेट निकाले। मोईन अली ने चार ओवर डाले, जिसमें केवल 26 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी स्‍पेल भी रहा। मोईन अली को शानदार गेंदबाजी स्‍पेल के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com