साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय ने फाइनली सोशल मीडिया पर कदम रख लिया है। विजय ने इंस्टाग्राम हाल ही में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया और अपनी पहली पोस्ट की। विजय ने साल्ट एंड पेपर हेयर स्टाइल में अपनी एक फोटो डाली है जिसमें वह व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। विजय ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- Hello Nanbas and Nanbis.
कुछ ही घंटों में आ गए 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार विजय की एंट्री बहुत जोरदार रही है, क्योंकि अकाउंट एक्टिव होने के बाद चंद घंटों के भीतर ही इस पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स आ गए। फोटो को भी तकरीबन 41 लाख लोग अभी तक लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में विजय के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनसे इस अकाउंट पर एक्टिव रहने को कह रहे हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ThalapathyOnInstagram
विजय के इंस्टा बायो में उन्होंने लिखा है- ऑफिशियल पेज जिसे एक्टर विजय के ऑफिस द्वारा हैंडल किया जाएगा। कीर्ति सुरेश और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उन कुछ स्टार्स में से थीं जिन्होंने इस पेज को सबसे पहले फॉलो किया। विजय के फैंस की क्रेजीनेस का आलम ऐसा था कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर हैशटैग #ThalapathyOnInstagram ट्रेंड करने लगा।