Friday , January 24 2025

गूगल मीट के यूजर्स के लिए custom background pics का फीचर पेश कर रही है..

टेक कंपनी गूगल अपने वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल मीट के यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है। गूगल मीट में नया फीचर यूजर्स को बिजनेस मीटिंग के दौरान उनकी जरूरत और पसंद का बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। कंपनी गूगल मीट में कस्टम बैकग्राउंड इमेज का विकल्प दे रही है।

यूजर की खास मीटिंग में काम आएगा फीचर

दरअसल में यूजर्स को यह फीचर उनकी कंपनी की ब्रांड गाइडलाइन्स को मैच करने के लिए यूजफुल होगा।

खास कर यूजर जब अपनी कंपनी की किसी बड़ी मीटिंग का हिस्सा बनेगा तो ऐसे में उसके पास कंपनी से जुड़े बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा होगी।  गूगल मीट के इस नए फीचर की जानकारी बीते मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

मीटिंग शुरू होने से पहले ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल मीटिंग शुरू होने और मीटिंग के बीच में किया जा सकता है।

  • मीटिंग शुरू होने से पहले फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल मीट पर आकर मीटिंग को सेलेक्ट करना होगा।
  • सेल्फ व्यू के बॉटम राइट पर, Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां फोटो को एड किया जा सकेगा।
  • इसके बाद Join Now पर क्लिक कर मीटिंग में जुड़ सकते हैं।

मीटिंग के बीच में ऐसे बदलें बैकग्राउंड इमेज

  • मीटिंग के दौरान, स्क्रीन पर नीचे की ओर click More पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Apply visual effects पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Upload a background image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां जिस फोटो को बैकग्राउंड में इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे एड करना होगा।

बता दें, यूजर के लिए गूगल मीट पर स्टैटिक बैकग्राउंट, सीजनल बैकग्राउंड, ब्लर बैकग्राउंड और स्पेशल इफैक्ट जैसे फिल्टर का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com