बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा पांच मार्च को 12 बजे से सवा दो बजे दोपहर तक होगी। इसका एडमिट कार्ड रविवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी आयोग की साइट से एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में करीब तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बताते चलें कि 23 दिसम्बर 2022 को पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है। 150 अंकों की पीटी के लिए 2.15 मिनट दिए गए जाएंगे। पीटी में तीन पुस्तकें ले जाने की इजाजत है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत
व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट्स या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजट या मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेज, वेयरेबल डिवाइज, घड़ी आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है।