Thursday , January 9 2025

राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने हिरासत में लिया, राखी ने दर्ज कराई थी एफआईआर

राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राखी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। राखी का कहना है कि उन्होंने उनके पैसों का हेर-फेर किया है। बीती रात (7 फरवरी) को ओशिवारा पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया। आदिल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर पैसों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप है। इस बीच राखी ने एक ऑडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने बताया कि आदिल पर गंभीर आरोप लगाए।

पैसे को लेकर धोखाधड़ी का आरोप
राखी ऑडियो क्लिप में कहती हैं, ‘आदिल खान दुर्रानी अभी मिलने आए थे मुझसे मेरे घर पे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि मैने उन पर एफआईआर किया हुआ है। अभी-अभी आदिल खान दुर्रानी को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर मैंने किया है। मैं ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंच रही हूं। आगे राखी रोते हुए कहती हैं, ये सिर्फ एक नाटक नहीं है। उसने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। मुझे मारा है। मेरा पैसा लूटा है। कुरान पे हाथ रखकर भी उसने मेरे साथ धोखा किया है। मैं मीडिया से गुहार लगाती हूं कि सच्चाई का साथ दो। मैंने सारे सबूत तुम्हारे सामने रखे हैं।‘ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com