Tuesday , December 10 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित ये लोग उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में खेला जाएगा। 24 जनवरी को होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया नेट्स पर जमकर प्रेक्टिस भी करती नजर आ रही है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा है। इसी कड़ी में मैच से एक दिन पहले यानी 23 जनवरी की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित बॉलर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे।

सूर्यकुमार यादव ने बाबा महाकाल का किया जल अभिषेक

भगवान महाकाल मंदिर गर्भगृह में भस्म आरती दर्शन के बाद तीनों ने महाकाल का जल अभिषेक किया। वहां मौजूद पंडितों ने हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया। भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गर्भगृह में तीनों खिलाड़ियों ने धोती सोला पहना हुआ था। 

बता दें कि महाकाल के दर्शन के साथ ही यहां हर दिन भस्म आरती होती है। इस आरती की खासियत यह है कि इसमें ताजा मुर्दो की भस्म से महाकाल का श्रृंगार किया जाता है। सूर्यकुमार यादव सहित कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर तीनों ने सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com