बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस कपल पर फैन्स खूब प्यार लुटाते हैं और वहीं दूसरी ओर कपल भी फैन्स के लिए अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में बेटी वामिका के दो साल होने पर अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है,जिस में वो लाडली बिटिया के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ अनुष्का ने एक प्यारा कैप्शन लिखा है, वहीं विराट ने भी अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट किया है।

क्या है अनुष्का शर्मा का पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अनुष्का शर्मा के साथ उनकी 2 साल की बेटी वामिका नजर आ रही हैं। अनुष्का के इंस्टाग्राम पोस्ट में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बिटिया पर प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘2 साल पहले, मेरा दिल और बढ़ा हो गया था।’ अपने कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने दिल, हाथ जोड़ने और नजर न लगने वाला इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal