साउथ के चार्मिंग एक्टर प्रभास की शादी को लेकर उनके करोड़ों फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा दिलचस्प बयान दिया है। एक्टर ने कहा है कि वह खुद भी अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद शादी करेंगे। बता दें कि बॉलीवुड के एलिजिबल बेचलर सलमान खान की उम्र 56 साल है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
टॉक शो पर शादी को लेकर दिया जवाब
अभी तक कई लड़कियों के साथ सलमान खान का नाम जोड़ा जा चुका है लेकिन किसी के साथ भी दबंग खान की बात आगे नहीं बढ़ी है। वहीं अगर बात करें प्रभास की तो उन्होंने यह बयान नंदामुरी बालाकृष्णा के टॉक शो अनस्टॉपेबल 2 पर बातचीत के दौरान दिया। शो में प्रभास को उनकी लव लाइफ को लेकर ग्रिल किया जा रहा था जब एक्टर ने यह बात कही।
कब शादी करेंगे ‘बाहुबली’ फेम प्रभास?
जब शो के होस्ट ने प्रभास से पूछा कि वह शादी कब करेंगे? तो एक्टर ने कहा- सलमान खान के बाद। मालूम हो कि पिछले दिनों वरुण धवन के एक बयान के बाद लोगों ने प्रभास का नाम कृति सैनन के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था। असल में एक प्रमोशन एक्टिविटी के दौरान वरुण धवन कुछ ऐसा कह गए थे जिससे लोगों को लगा कि वरुण और कृति रिलेशनशिप में हैं।