Friday , January 17 2025

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल हुआ जारी, आदिकारिक वेबसाइट देखकर करें चेक

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। उम्मीदवार बीपीएससी की आदिकारिक वेबसाइट देखकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने बपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी वो अब मुख्य परीक्षा के लिए बी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 25 नवंबर से शुरू हो गए थे।  शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तीन दिन तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, एक सुबह 9 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे से।

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद ही 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। उम्मीदवार ये जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc. bih. nic. in पर भी देख सकते हैं।

उम्मीदवार नए विज्ञापन में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आयोग से निकाले गए विज्ञापन के हिसाब से 281 पद निकाले गए हैं। इसमें सबसे अधिक पद कल्याण पदाधिकारी के लिए 60, राजस्व अधिकारी के लिए 39, प्रखंड पंचायत राज पदाधकारी 40 और अवर निरीक्षक का 20 पद सहित 22 विभागों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com