Sunday , May 19 2024

धान खरीद का पोर्टल हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर ..

कुमाऊं मंडल के 200 सरकारी धान खरीद केंद्रों पर लक्ष्य पूरा हो गया है। जिस वजह से ऐसे किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिनकी धान की फसल अभी बची हुई है। किसानों का कहना है कि यदि सरकारी केंद्रों पर खरीद नहीं हुई तो उन्हें औने पौने दामों में धान बिचौलियों को बेचना पड़ेगा। सबसे अधिक केंद्र ऊधम सिंह नगर के हैं, जहां किसान कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इस बार एक अक्टूबर से कुमाऊं मंडल के 244 सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हुई। जिनमें शामिल आरएफसी के 30 और अन्य 214 क्रय केंद्रों पर खरीद का लक्ष्य 2.25 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 200 से अधिक केंद्रों पर लक्ष्य पूरा होने के कारण धान खरीद का पोर्टल बंद कर दिया गया है।

ऐसे में कई किसान अब भी ऐसे हैं, जिनके धान की कटाई देरी से होने के कारण क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच पाया। विभाग की ओर से 31 जनवरी तक खरीद का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों ने क्रय केंद्र तक पहुंचने में जल्दबाजी भी नहीं दिखाई। परंतु समय से पूर्व लक्ष्य पूरा होने के कारण किसानों को खुले बाजार में धान बेचने की नौबत आ गई है। जिसमें उन्हें 500 से 700 रुपये से अधिक नुकसान उठाना पड़ता है।

खरीद केंद्रों 100 रुपये बढ़कर मिल रहे दाम

इस साल धान के मूल्य में प्रति क्विंटल 100 रुपये की वृद्धि की गई है। सामान्य धान का मूल्य 1940 रुपये से बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2040 एवं ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1960 रुपये से बढ़ाकर 2060 रुपये घोषित किया गया है।

इस बार कम रखा गया था लक्ष्य

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बीएस चलाल ने बताया कि अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 75 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है। इस बार लक्ष्य कम रखा गया था, इस वजह से ऐसी स्थिति आ रही है। जिनका धान बच गया है, वे आसपास के क्रय केंद्र पर बेच सकते हैं। मंडी में भी आरएफसी का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है, ऐसे किसानों के पास यहां भी धान बेचने का विकल्प है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com