अग्निवीर भर्ती को लेकर रेलवे ने भी तैयारी कर ली है। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे वाराणसी सिटी से सहजनवा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें 15 नवंबर से चलेंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05109/05110 वाराणसी सिटी-सहजनवा वाराणसी स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 20 नवंबर तक और 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलेंगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 05109 वाराणसी सिटी से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 12 बजे सहजनवा पहुंचेगी। वहीं 05110 सहजनवा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ जनरल कोच हैं।
दूसरी स्पेशल ट्रेन 05111 वाराणसी सिटी से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और भोर में 3 बजे सहजनवा पहुंचेगी। वहीं 05112 सहजनवा से सुबह 4 बजे प्रस्थान करेंगी और दिन में 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। ये ट्रेनें वाराणसी सिटी से चलकर सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा और गोरखपुर रुकेगी।