Friday , January 17 2025

भारत समेत दूसरे पड़ोंसी देशों में स्‍माग की चादर बिछी, पाकिस्‍तान के लाहौर में हवा बेहद जहरीली

उत्‍तर भारत के राज्‍यों में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही स्‍माग की भी शुरुआत हो चुकी है। आलम ये है कि शुरुआत में ही ये इतना ज्‍यादा है कि कहीं इसकी वजह से स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है तो कहीं पर चेतावनी दी गई है कि बिना जरूरत बाहर न निकलें। उत्‍तर भारत में ये हर साल की बात हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ या यूं कहें कि सर्दियों की शुरुआत के साथ हवा में मौजूद नमी या ओस जहरीले धुएं को अधिक ऊंचाई तक नहीं जाने देती है। यही धुए, धूल और नमी का मिश्रण स्‍माग के रूप में हमारे सामने आता है। गौरतलब है कि विश्‍व में सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में सबसे पहले पाकिस्‍तान का नंबर है। भारत, चीन और श्रीलंका के भी शहरों का नाम इस लिस्‍ट में शामिल है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%B9%E0%A5%8D%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%97-%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B5-1024x576.jpg

भारत के कई शहरों की हवा हुई जहरीली  

वर्ल्‍ड एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के विभ‍िन्‍न शहरों की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में एक्‍यूआई का स्‍तर 369, मेरठ में 369, जयपुर में 169, आगरा में 249, अमृतसर में 241, लखनऊ में 217, सिवान में 286, बनारस में 171, भोपाल में 588, छपरा में 578, नरेला 578, कानपुर में 189, इंदौर में 151, श्रीनगर में 191, और जोधपुर में 171 रिकार्ड किया गया है। स्‍माग से केवल उत्‍तर भारत के ही राज्‍य दुखी नहीं हैं बल्कि देश की सीमाओं के पार भी यही समस्‍या मौजूद है। आईये जानते हैं कैसा है भारत के पड़ोसी देशों का हाल।

पाकिस्‍तान में लाहौर में फूल रही लोगों की सांसें  

पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक्‍यूआई लेवल 134 है जो कुछ खास वर्ग जिसमें अधिक उम्र के लोग या दमा से पीडि़त मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है। इसी तरह से लाहौर में एक्‍यूआई का स्‍तर 412है जो चिंताजनक है। पेशावर में ये 177 और क्‍वेटा में 128, है।

चीन में कई शहरों की हवा भी नहीं है साफ 

चीन के सुदूर पश्चिम में स्थित काशी में एक्‍यूआई का स्‍तर 107, तिब्‍बत की राजधानी ल्‍हासा में 38, डाली में 38, यूक्‍सी में 119, यूली में एक्‍यूआई का स्‍तर 999, हांगकांग में 69, डोंगजिंग में 85, लान्‍गयान में 61, लियाझोऊ में 164, फुझोहोती में 85, शंघाई में 76, वुहान में 72, बीजिंग में 99, शिझिआझुआंग में 165, तियांजिन में 117 है।

बांग्‍लादेश , म्‍यांमार, नेपाल और श्रीलंका का हाल 

इसी तरह से बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में एक्‍यूआई का स्‍तर 163, नेपाल की राजधानी काठमांडू में 155, पोखरा में 77, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 127, म्‍यांमार के रंगून में 63 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com