असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन अनोखा अभियान शुरू कर रही है। भोपाल में अपनी ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए बिरयानी पार्टी का आयोजन कर रही है।

मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अनोखा अभियान शुरू कर रही है। भोपाल में अपनी ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए बिरयानी पार्टी का आयोजन कर रही है।
एक लाख से ज्यादा सदस्य जोड़ने का दावा
एआईएमआईएम नेताओं का दावा है कि पार्टी अब तक मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है। एआईएमआईएम नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि अतिथि देवों भव के तहत लोग उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं और स्वादिष्ट बिरयानी खा रहे हैं। पार्टी ने यह भी दावा किया कि नरेला में 25 हजार से ज्यादा सदस्य जोड़े गए हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal