Tuesday , September 17 2024

अच्छा मेकअप करने के लिए फॉलो करे इन 7 स्टेप्स को

अगर आपको मेकअप का शौक है, लेकिन मेकअप करना नहीं आता, तो यहां जानिए मेकअप करने के आसान स्टेप्स जिन्हें आजमा कर बिगिनर्स भी प्रोफेशनल की तरह अपना मेकअप कर सकते हैं। हर लड़की खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है, बेहतर लुक के लिए जितना जरूरी अच्छा पहनावा होता है, उतना ही बड़ा रोल अच्छे मेकअप का भी होता है। मेकअप के जरिए चेहरे के तमाम दाग धब्बों को आसानी से छिपाया जा सकता है। लेकिन तमाम गर्ल्स ऐसी होती हैं, जिन्हें मेकअप करने का शौक तो होता है, लेकिन ठीक से मेकअप करना नहीं आता। अगर आपको भी मेकअप के बारे में कोई आइडिया नहीं है, तो यहां जानिए बिगिनर्स के लिए मेकअप करने के वो 7 स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप भी मनचाहा लुक पा सकती हैं। 

फेस वाश 
अगर आप मेकअप करने जा रहे है तो सबसे पहले आप अपना फेस वाश करलें। इससे आपके चेहरे पर जो भी डर्ट या गंदगी होंगी वो साफ़ हो जाएंगी वही आपका ऑयली चेहरा है तो फेस वाश करने से आपका आयल भी साफ़ हो जायेगा और मेकअप ज्यादा देर तक आपके स्किन पर टिका रहेगा। 

प्राइमर 
फेस वाश करने के बाद मेकअप की सबसे पहली स्टेप प्राइमर होता है तमाम लड़किया इसे स्किप कर देती है इसलिए उनके मेकअप में फिर वो बात नहीं आती, जो आनी चाहिए। प्राइमर आपके मेकअप के लिए बेस बनाने का काम करता है।

फाउंडेशन 
प्राइमर के बाद आप अपने फेस टोन के हिसाब से फाउंडेशन ले लें, फाउंडेशन आपके बेस को और मज़बूत बनाता है आजकल मार्किट में कई बीबी और सीसी क्रीम आने लगी हैं वो भी काफी अच्छी रहती हैं, लेकिन इन्हें अच्छे से ब्लेंड करने के बाद स्किन पर अप्लाई करें। फाउंडेशन इस्तेमाल करते समय स्किन टोन का खयाल रखें साथ ही ऑफिस मेकअप के लिए बहुत हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें। 

कंसीलर 
फाउंडेशन के बाद थर्ड स्टेप होता है कंसीलर अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स, फाइन लाइन्स, दाग धब्बे या डार्क सर्कल है तो उसे आप कंसीलर से कंसील कर लें। लेकिन कंसीलर को भी हमेशा स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल करें कंसीलर हमेशा आपकी स्किन टोन से एक टोन लाइटर होना चाहिए। 

कॉम्पैक्ट पाउडर 
फाउंडेशन और कंसीलर के बाद मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर की जरूरत होती है। इसे आप ब्लश की मदद से इस्तेमाल करें और लाइट कलर ही यूज करें।

आईलाइनर और मस्कारा
ये स्टेप्स करने के बाद अब आप आंखों का मेकअप कर सकती हैं आंखों में काजल मोटा या पतला चॉइस के हिसाब से लगाएं इसके अलावा लाइनर, मस्कारा आदि भी इस्तेमाल कर सकती हैं।  

लिप्सटिक 
लास्ट स्टेप में होंठो पर लिप्सटिक लगाएं आपके मेकअप का लुक लिप्सटिक के बाद ही आता है लिप्सटिक का शेड हमेशा आउटफिट के हिसाब का होना चाहिए। ऑफिस में आप लाइट या न्यूड लिपस्टिक भी लगा सकती हैं इसके अलावा लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com