उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्कूल में अचानक बच्चों के क्लास में जहरीला कोबरा आ गया। बच्चों का शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए। हड़कंप मच गया।

बलरामपुर जिले में शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के प्राथमिक स्कूल गिद्धौर में सोमवार को स्कूल खुलने के समय अचानक बच्चों के क्लास में कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। बच्चों का शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने लाठी डंडे के सहारे जहरीले कोबरा को बच्चों के कक्ष से बाहर निकाल कर दूर तालाब में फेंक दिया।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका पूजा सिंह ने बताया कि स्कूल की प्रतिदिन विधिवत साफ-सफाई की जाती है। सभी जगहों पर अच्छी तरह जांच पड़ताल करके ही बच्चों को कक्ष में प्रवेश दिया जाता है। सोमवार को दरवाजा खोलने पर देखा गया कि कक्षा में एक कोने पर कोबरा बैठा था। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने लाठी के सहारे कोबरा को स्कूल कक्ष से बाहर निकाल कर दूर ले जाकर फेंक दिया है।
बलरामपुर बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक व शिक्षक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal