Monday , October 7 2024

एशिया कप में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिलने पर जडेजा ने कहा- कमेंट्री करो

शिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है, जिसके विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है। IPL 2022 में अपनी धुआंधार बैटिंग से टीम इंडिया में वापसी करने वाला ये खिलाड़ी बतौर फिनिशर टीम में शामिल हुआ है। हालांकि, इस बीच दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी बात कह दी है। अजय जडेजा ने कहा कि एशिया कप की अंतिम एकादश में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिलने वाली और उन्हें वापस कमेंट्री करनी चाहिए।

अजय जडेजा ने कहा है कि, ‘यदि आप एग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाहते हो तो आपकी सोच भी अलग होनी चाहिए। मागर, मैं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं रखूंगा। वो कमेंट्री बॉक्स में मेरे साइड वाली सीट पर बैठ सकते हैं। दिनेश एक अच्छे कमेंटेटर हैं।’ बता दें दिनेश कार्तिक का अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल ही लग रहा है। क्योंकि टीम में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं, जो कि अच्छी हिटिंग भी कर लेते हैं। पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं, ऐसे में कार्तिक को मौका मिलना मुश्किल ही है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com