Tuesday , October 8 2024

चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के लुक की तस्वीर को शेयर करते बकवास बताते हुए कहा- तुम्हारी तरह दो पति की कमाई पर नहीं जीती…

उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर दुनिया भर में मशहूर हो चुकी हैं. आए दिन रणवीर सिंह से लेकर मसाबा तक तमाम सेलेब्स उर्फी जावेद के लुक से इंप्रेस होकर उनकी तारीफें करते दिखाई देते हैं. वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद के लुक्स को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं हैं. तारीफें हों या ट्रोल अगर कोई सेलेब्स उर्फी के लुक पर कमेंट करता है को भला उर्फी भी रिएक्ट करने में कहां पीछे रहती हैं. अब इसी को लेकर उर्फी जावेद और एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच कहासुनी होती दिखाई दे रही है.

उर्फी के लुक पर चाहत का कमेंट

दरअसल चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के लेटेस्ट येलो लुक की तस्वीर शेयर करते हुए इसे बकवास बताया है. जिसपर उर्फी जावेद ने भी चाहत खन्ना को खूब खरी खोटी सुना दी है. चाहत खन्ना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, ‘ऐसे कपड़े कौन पहनता है? मेरा मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार दे तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देता है? भारतीय मीडिया को क्या हो गया है? ऐसी सस्ती पब्लिसिटी पाना काफी आसान है. ये ही चीपनेस आप हमारी आने वाली जेनेरेशन को दे रहे हैं. कोई भी जो स्पॉट होने के लिए पैसा दे और कुछ भी करे यहां तक कि न्यूड भी हो जाए तो उसे आप कैरी करेंगे? ये बहुत ही भद्दा और बकवास है!! भगवान तुम्हे सद्बुद्धि दे.’ इसके साथ चाहत खन्ना ने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है. 

उर्फी जावेद ने दिया रिएक्शन 

उर्फी जावेद ने जैसे ही चाहत खन्ना की ये स्टोरी देखी तो उन्होंने इसपर रिएक्ट करने में ज्यादा समय नहीं लिया. उर्फी जावेद ने अपने स्टोरी में लिखा, ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती! और हां अगर आप अपना होम वर्क करें तो मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए गई थी. मैं एक इंटरव्यू के लिए तैयार हुई थी जिससे तुम्हारा कुछ लेना देना नहीं हैं. तुम्हें सिर्फ इस बात की जलन है कि पैप्स को पैसा देने के बाद भी वो तुम्हें कवर नहीं करते हैं. चाहत खन्ना कोई भी यहां कुछ  भी करें उससे तुम्हे कोई मतलब नहीं होना चाहिए, तुम ये स्टोरी रणवीर सिंह के लिए क्यों नहीं लगाती? इससे तुम्हारा दोहरा रवैया साफ दिखाई देता है. देखो मैं तुम्हे तुम्हारे दो तलाकों के लिए जज नहीं कर रही हूं, ना ही खुद से छोटे शख्स को डेट करने के लिए तो तुम मुझे क्यों बोल रही हो?’

चाहत खन्ना की टॉपलेस तस्वीर

उर्फी जावेद यहीं नहीं रुकी. उन्होंने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए चाहत खन्ना की टॉपलेस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तो तुम ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकती हो पूरी दुनिया को दिखाने के लिए? सोशल मीडिया पर तो असली लोग नहीं होते ना? तुम सिर्फ मुझे मिलने वाले प्याल से ईर्ष्या कर रही हो. तुम बुली हो. मुझे तुम्हारी बेटी के लिए बहुत बुरा लग रहा है, कैसी मां है उसके पास! शिट.’

उर्फी ने किया ये पोस्ट

इसके साथ ही चाहत खन्ना के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, ‘3.3 मिलियन फॉलोअर्स और सिर्फ 9 हजार लाइक्स!!! वाह! तुम जानती हो मैं क्या कह रही हूं. चाहत खन्ना ऐसी हो तुम सिर्फ दो मिनट का फेम!!’

दो पति की एलिमनी

इस मुद्द को लेकर इर्फी ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘कम से कम मैं अपना पैसा खुद कमाती हूं ना कि दो एक्स हसबैंड से मिलने वाली एलिमनी पर जीती हूं! चाहत खन्ना मैं तुम्हारे जिंदगी जीने के तरीके पर कुछ नहीं कह रही हूं. देखिए ये आंटियां मेरे बारे में कैसी बातें करते हैं.’

महज 25 साल की हैं उर्फी जावेद

एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com