एशिया कप 2022 को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के जारी होने की जानकारी दी। एशिया कप को इसी महीने 27 तारीख को शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के मुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह है इसकी तारीफ भी तय हो चुकी है।

श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप का आयोजन यूएई में कराया जा रहा है। 27 अग्स्त से 11 सितंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा दो क्वालीफायर टीमें होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।
बीसीसीआइ सचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा, इंतजार खत्म हुआ एशिया के बादशाहत हासिल करने का मुकाबला 27 अगस्त से शुरु होगा और अहम फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। 15वां एशिया कप आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीमों के लिए बिल्कुल आदर्श तैयारी का मंच देगा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal