Thursday , April 25 2024

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी…

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होने जा रहा है. इस सीरीज के के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. इस बड़ी सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक स्टार बल्लेबाज इस टी20 सीरीज के बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 के बाद से एक बार भी टीम इंडिया में खेलता दिखाई नहीं दिया है. 

टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ ये 5 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) पिछले सप्ताह ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक राहुल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से एक सप्ताह के आराम और स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी है. ऐसे में अब उनका इस सीरीज में खेलना नामुमकिन के बराबर है. 

हाल ही में चोट से हुए थे ठीक 

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. केएल राहुल (KL Rahul) जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. जिसके बाद केएल राहुल की पिछले महीने ही जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वे नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब में थे. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) इससे पहले ही कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी केएल राहुल के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इस दौरे पर टीम में करेंगे वापसी 

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है. टीम इंडिया 6 साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. केएल राहुल (KL Rahul) इस दौरे तक पूरी तरह फिट होते हैं तो वे टीम का हिस्सा बन सकते हैं.  इस दौरे पर खेलने के साथ केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी भी करते दिखाई दे सकते हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com