Monday , October 7 2024

वेस्टइंडीज पर पहले वनडे में रोमांचक जीत के बाद शिखर धवन ने कहा-नहीं की थी इसकी उम्मीद

वेस्टइंडीज पर पहले वनडे में रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि मेजबान टीम टारगेट के इतना करीब पहुंच जाएगी। बात दें, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 308 रन लगाए थे। लक्ष्य के करीब पहुंचकर विंडीज को हार का सामना करना पड़ा, दूसरी पारी में मेजबान टीम 305 रन बनाने में कामयाब रही थी। धवन ने इसी के साथ शतक से चूकने पर भी हताशा जाहिर की। धवन ने विंडीज के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 97 रन बनाए, वह मात्र 3 रन से शतक से चूक गए।

शिखर धवन ने मैच के बाद कहा ‘शतक से चूकने से हताश हूं, मगर अच्छा लगा कि 97 रन बनाए। मैंने पारी का लुत्फ उठाया। बल्लेबाजी करना मुश्किल था क्योंकि गेंद रुक कर आ रहा था वहीं स्पिनर्स को टर्न मिल रहा था। जब शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम बड़ी पारी खेलना चाहते थे ताकी युवाओं के लिए आसान हो जाएं।’

कप्तान ने आगे कहा ‘अंत में हम थोड़ा नर्वस हो गए थे क्योंकि हमने उम्मीद नहीं की थी वो इतना करीब पहुंच जाएंगे। अंत में हमें फाइन लेग को पीछे भेजने का फायदा मिला। वहां हमने दो-तीन बाउंड्री बचाई। हमने सोचा की बड़े मैदान का इस्तेमाल कर फाइन लेग पर हम उन्हें भागने के लिए कुछ रन देंगे और इस चक्कर में रन आउट का मौका बन सकता है, लेकिन हर दिन एक आदर्श दिन नहीं होता। हमें बेहतर होना है।’

विंडीज बल्लेबाजों की रन चेज काफी शानदार रही। शेह होप के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद काइल मेयर्स (75) और ब्रुक्स (46) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इनके अलावा ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। इन सभी खिलाड़ियों के लाजवाब प्रदर्शन की बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com